कामगार शिकायत
कामगारों की शिकायत मिलने पर या कहीं और से परेशानी का पता चलने पर WRC उत्तर अमेरिकी विश्वविद्यालयों के लिए उत्पादन करने वाले कारखानों के कामकाजी हालात की तहकीकात करती है . इस तहकीकात में उस कारखाने के कामगारों के साथ कारखाने के बाहर साक्षात्कार होते हैं, जहाँपर कामगारों कोबातचीत करने में आराम है वहां मुलाक़ात होती है, साथ में प्रस्तुत कागजपत्र देखे जाते हैं, व्यवस्थापन अधिकारी और अन्य जानकार लोगों के साथ भी चर्चा होती है . जब कामगार अधिकार उल्लंघनों कोपहचाना जाता है तब WRC हालात ठीक करने के लिए सुझाव देती है. ज्यादातर कामगार शिकायतें WRC कामगारों के संपर्क के सामाजिक संस्थाओंऔर कामगार संघटनाओं से आती हैं .
इसके अलावा कामगार या उनके प्रतिनिधि WRC को निचे दिए गए फॉर्म को भरकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं .
सन्देश भेजें
अगर आप सन्देश भेजना चाहते हैं, तो यह सब उसमें डालें:
ऑनलाइन फॉर्म इस्तेमाल करें
अपनी शिकायत ऑनलाइन फॉर्म से दर्ज करने के लिए, जानकारी निचे लिखें .
कृपया ध्यान दें की WRC हर शिकायत मिलने पर पूरी तहकीकात शुरू नहीं करती है . तहकीकात बहुत सी बातें ध्यान में रख कर ही शुरू की जाती हैं . उनमें से कुछ हैं – आरोपित शिकायत की तीव्रता, कितने कर्मचारी पीड़ित हैं, शिकायतों के बारे में आसपास के जानकार सामाजिक संस्थाओं के विचार, विश्वविद्यालय सम्बंधित ब्रांड कंपनियों को प्रभावशाली सुधारक काम लेने के लिए कारखानों के साथ कितना मज़बूत रिश्ता है और तहकीकात में कामगारों का समर्थन .